मदरलैंड संवाददाता,
गोपालगंज। पुलिस अधीक्षक गोपालगंज के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गोपालगंज पुलिस ने जिले के दो थाना क्षेत्रों से अपराध की योजना बना रहे आधा दर्जन अपराधियों को हथियार और जिंदा कारतूस सहित चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गोपालगंज सदर एसडीपीओ नरेश पासवान के मुताबिक बताया जाता है कि कुचायकोट पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलवल बूथ गांव निवासी हीरालाल प्रसाद के पुत्र बीरबल प्रसाद देव पांडे के पुत्र पंकज पांडे चंद्रिका चौधरी के पुत्र बुलेट यादव के पास से पुलिस ने एक पिस्टल छह जिंदा कारतूस एक चोरी की बाइक तीन मोबाइल फोन एक चाकू बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है साथ ही इनके अपराधिक रिकॉर्ड को भी जिला पुलिस खंगाल रही है। वही, इनकी गिरफ्तारी कुचायकोट थाना अध्यक्ष अब्दुल मजीद ने गुप्त सूचना के आधार पर की है। वहीं अपराधियों के द्वारा चलाए जा रहे पुलिस के विशेष अभियान में बरौली थाना क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे। तीन अपराधियों को बरौली थाना अध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में स्थानीय थाना क्षेत्र के जकाहा के रहने वाले संजय चौबे के पुत्र विशाल चौबे सोनबरसा हरिजन टोली के रहने वाले मोहन राम के पुत्र अनीश राम और सोनबरसा आलापुर बरौली के रहने वाले किशन चौधरी के पुत्र नितेश यादव को लूट की योजना बनाने के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यह तीनों अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए बाइक से सवार होकर निकले हैं। इस दौरान पुलिस की त्वरित कार्रवाई में नीतीश यादव को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे हालांकि पुलिस के चली त्वरित कार्रवाई में इन दोनों को भी बरौली थाना अध्यक्ष ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं इस मामले में गोपालगंज सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि इनकी गिरफ्तारी से गोपालगंज पुलिस ने राहत की सांस ली है साथ ही पकड़े गए बदमाशों के अपराधिक रिकॉर्ड को भी गोपालगंज पुलिस खंगाल रही है।