मदरलैंड संवाददाता , सहरसा

भागलपुर से लीची लेकर आ रहा था सहरसा , साथ में रहे चार लोगों से गहन पूछताछ जारी ,

जिले के बैजनाथपुर – सोनबरसा मुख्य मार्ग हनुमान नगर चकला गांव के समीप सोमवार की रात अज्ञात बदमाशों ने भागलपुर से लीची से लदे टाटा मैजिक लेकर आ रहे व्यवसाई को गोली मारकर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है । प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जाता है कि टाटा कंपनी की मैजिक गाड़ी पर लीची लेकर भागलपुर से पांच लोग साथ में आ रहे थे । जैसे ही लीची वाहन भवटिया गांव के पास पहुंचा तभी तीन मोटरसाइकिल पर सवार करीब 9 बदमाशों ने ओभरटेक करते हुए हनुमान नगर चकला के पास रोक दिया और लूटपाट करने लगा । इस दौरान लीची गाड़ी पर बैठे पांचों लोगों का मोबाइल और रुपया ले लिया और उस गाड़ी पर बैठे एक व्यक्ति मो बिट्टू को गोली मारकर हत्या कर दिया । बताया जाता है कि लीची व्यवसायी मो बिट्टू भागलपुर जिले के खरीक प्रखंड अजगमा गांव का रहने वाला है । वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सहरसा भेज दिया और लीची गाड़ी को जब्त कर लिया । अब पुलिस कई बिन्दुओं पर यह जांच कर रही है कि लीची गाड़ी पर पांच लोग और बैठे थे पर गोली सिर्फ एक को ही मारी गई है और चार लोगों को कुछ नहीं हुआ । कहीं यह एक साजिश की इशारा तो नहीं कर रहा है । वहीं थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने मृतक के साथ रहें चारो लोगों से गहन पूछताछ में जूटे गए हैं ।

Previous articleगैरसैंण उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित
Next articleजिलाधिकारी ने प्रखंडों के लिए जागरूकता रथ को किया रवाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here