मदरलैंड संवाददाता , सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा
बनमा ओपी क्षेत्र के बादशाह नगर पुलिया पर शनिवार की देर शाम आधे दर्जन सशस्त्र अज्ञात बदमाशों ने साइकिल सवार युवक से लूट के दौरान गोली मारकर हत्या मामले में घटना के बाद पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ मृदुला कुमारी के नेतृत्व में पुलिस इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने विभिन्न थाना अध्यक्ष एवं पुलिस बलों के साथ सधन छापेमारी के दौरान दो बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया । वहीं तीन लोगों को शंका के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । वहीं रविवार को बनमा ओपी में एसडीपीओ मृदुला कुमारी ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि हत्या मामले में दो बदमाश पिता पुत्र को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के परसाहा गांव निवासी बिजय दास के घर छापेमारी की गई । छापेमारी के दौरान बिजय दास के कमर से एक पिस्टल और उसके पुत्र रोशन कुमार के पास से लोडेड देशी कट्टा के साथ बिनडोलिया से 17 कारतूस बरामद किया गया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया । वहीं तीन लोगों को संदेश के आधार पर हिरासत में लेकर पुछताछ किया जा रहा है । वहीं इस हत्या में रौशन कुमार के शामिल होने की पुष्टि भी किया है। उन्होंने बताया कि पिता व पुत्र का अपराधिक इतिहास रहा है दोनों के ऊपर कई अपराधिक मामले भी दर्ज है। गिरफ्तार पिता पुत्र को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस दौरान सर्किल इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, सिमरी बख्तियारपुर से दरोगा प्रभाष कुमार, ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह सहीत अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।