मदरलैंड संवाददाता मधेपुरा
बता दें कि मधेपुरा जिला धरहरा के रहने वाले मजदूरों ने एक वीडियो भेज कर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार से मदद मांगी है. वीडियो के माध्यम से मदद की गुहार लगाने वाले ये सभी मजदूर बिहार के धरहरा के रहने वाले हैं और दिल्ली समेत पंजाब में मजदूरी का काम करते हैं.
वीडियो में दिखाए राशन के खाली डब्बे
लॉक डाउन के दौरान अघोषित कर्फ्यू वाले हालात में फंसे मजदूरों ने पंजाब के एक शहर मोगा जिला सिंदूवाला बाईपास रोड से इस वीडियो को भेजते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार से मदद मांगी है और कहा है कि हमारी मदद करें, प्रमोद मंडल, बमबम सिंह, रिंकू साह, ऎतवारी मंडल, सोनेलाल सहनी, किशोर मंडल, प्रभु साह, राबो ठाकुर मागन मंडल, बाबुलाल मासटर दस की संख्या में इन मजदूरों ने अपने घरों की स्थिति को दिखाते हुए बताया है कि राशन से लेकर गैस की टंकी तक खाली है और ऐसे समय में हमारी मदद मालिक भी नहीं कर पा रहा है| कोरोना के कारण घोषित लॉकडाउन में फंसे ये मजदूर पंजाब मोगा जिला सिंदूवाला बाईपास रोड में है जहां से इन लोगों ने वीडियो बनाने के बाद मदद की गुहार लगाई है. वीडियो जारी करने वाला शख्स कह रहा है कि इस शहर में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़े लगभग दो हजार मजदूर काम करते हैं और सभी फिलहाल संकट की स्थिति में है. ना तो खाने के लिए राशन ना तो पास में पैसे है, सभी ने खुद को वहां से निकालने या फिर वहां रहने और खाने पीने की सही व्यवस्था करने की गुहार लगाई है.