मुलताई। नगर से छिन्दवाड़ा मार्ग पर ग्राम लेंदागोंदी के पास मोड़ पर एक मुलताई की ओर आ रही कार अनियंत्रित होकर रोड के किनारे गड्ढे में जा गिरी जिससे कार में सवार युवक एवं महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर तत्काल एनएचएआई की एंबूलेंस ने मौके पर जाकर दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल मुलताई पहुंचाया। एंबूलेंस के डा. कमलेश रघुवंश्ी तथा पायलट सुखलाल पंवार ने बताया कि मुलताई निवासी वरूण केलकर 24 वर्ष तथा मीनल केलकर 54 वर्ष सुबह कार से छिन्दवाड़ा से मुलताई आ रहे थे इसी दौरान ग्राम लेंदागोंदी के पास मोड़ पर कार अनियंत्रित होने से दुर्घटना हुई। एंबूलेंस से दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल मुलताई लाकर उपचार कराया गया जिससे उनकी हालत ठीक बताई जा रही है।

Previous articleग्रामीणों ने कहा अधजला हिस्सा कोरोना पाजेटिव के शव का, अधिकारी बोले निराधार आरोप शव का पूरी तरह कर दिया था अंतिम संस्कार, मांस का टुकड़ा शव का हिस्सा नही
Next articleनीलकंठ गंगा की धारा से लाए जल की स्थापना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here