नई दिल्ली। लेनोवो कंपनी आज अपना नया ब्रांड लेनोवो गो लॉन्च कर रही है। कंपनी का उद्देश्य इसके जरिए सिर्फ एसेसरीज उपलब्ध करवाना है। कंपनी साफ तौर पर नए ब्रांड से डिवाइस की एक बड़ी रेंज को लॉन्च करने का प्लान बना रही है। लेनोवो का कहना है कि इस नए ब्रांड के जरिए वह ऑफिस में काम करने और घर में काम करने के बीच की दूरी को खत्म करना चाहती है। इसके तहत पहली दो डिवाइस में एक लेनोवो गो यूएसबी-सी लेपटाप पावर बैंक यानी कि पोर्टेबल यूएसबी-सी बैटरी है और दूसरा लेनोवो गो वायरलेस मल्टी डेवाइस माउस है। लेनोवो के ग्लोबल एसएमबी, विज़ुअल और एसेसरीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ए‎रिक यू ने कहा कि रिसर्च से पता चलता है कि सर्वे में शामिल 20फीसदी छोटे बिजनेस के कर्मचारियों के पास रिमोट मोड पर आसानी से काम करने के लिए टेक टूल की कमी है। खासतौर पर आज के रिमोट और हाइब्रिड वर्क कल्चर में डाटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी के साथ हम जानते हैं कि सही टेक्नोलॉजी की बदौलत कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी और सहयोग में सुधार आएगा। इन यूजर इनसाइट्स की बदौलत नई लेनोवो गो लाइन एसेसरीज के प्रति हमने हमारा विजन तैयार किया है। इसके जरिए बेहतर एसेसरीज के जरिए कर्मचारियों के एक्सपीरियरंस को बेहतर बनाना है जिसके जरिए काम को दुनिया में कहीं से भी आसानी से किया जा सके।
सबसे पहले लेनोवो गो यूएसबी-सी लेपटाप पावर बैंक की बात करते हैं। इसमें 20000 एमएएच कैपेसिटी वाली पोर्टेबल यूएसबी-सी बैटरी दी गई है। दूसरे लेनोवो गो वायरलेस मल्टी डेवाइस माउस है। इस डिवाइस को तीन डिवाइस के साथ पेयर किया जाने के लिए बनाया गया है। सिर्फ एक बटन दबाकर उन डिवाइस के बीच स्विच किया जा सकता है। इसके साथ एक वायरलेस डोंगल भी दिया गया है जिसके जरिए यूजर जल्दी कनेक्ट होते हैं। इसके अलावा इसे यूएसबी टाइप-सी के जरिए भी कनेक्ट किया जा सकता है। लेनोवो इन दोनों को डिवाइस को इस साल जून में लॉन्च कर सकती है। लेनोवो गो के जरिए अगली डिवाइस जो आएगी वो एक ऑडियो डिवाइस होगी।
फिलहाल कंपनी ने इसके बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है, लेकिन इस साल के आखिर में साफ पता चल जाएगा।आपको बता दें कि 65 डब्ल्यू आउटपुट के साथ यह अधिकतर सभी लैपटॉप को चार्ज कर सकती है। इसमें आपका लैपटॉप यूएसबी टाइप-सी के जरिए चार्ज होता है। इस डिवाइस को लेनोवो ने लैपटॉप को फुल चार्ज करने के लिए बनाया गया है। इसके जरिए एक साथ तीन डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है। इस दौरान यूएसबी टाइप-ए पोर्ट को सिर्फ 18डब्ल्यू आउटपुट ही मिलेगा। इस डिवाइस का कुल वजन 390 ग्राम है, जिसके चलते इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है।

Previous articleगैलेक्सी बुक सीरीज में तीन नए लैपटॉप ऑफिशली रिलीज -तीनों लैपटॉप पोर्टेबल और शानदार एमोलेड डिस्प्ले के साथ
Next article19 मई 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here