नई दिल्ली। पॉपुलर ब्रैंड लेनोवो के सबसे पावरफुल फोन लेनोवो लीजन फोन 2 प्रो की सेल इस हफ्ते शुरू होने वाली है। लेनोवो के इस गेमिंग स्मार्टफोन के 18 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मॉडल की सेल 20 मई से शुरू होगी। बीते महीने चीन में लॉन्च लेनोवो लीजन फोन 2 प्रो की कीमत 5,999 युआन यानी 68,154 रुपये है। गेमर्स के लिए खास तौर पर लॉन्च इस फोन का लुक और डिजाइन भी बेहद खास है, जिससे लोगों में इस फोन को लेकर जबरदस्त क्रेज है।
लेनोवो लीजन फोन 2 प्रो की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 6.9 इंच का एचडीआर10+ सपोर्ट वाला अमोलेड डिस्प्ले है। इस फोन का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 144 एचझेड है। लेनोवो के इस पावरफुल फोन का स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×2460 पिक्सल है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के प्रोटेक्टेड इस फोन में एंड्रायड 11 लेजीन ओएस है। इस फोन में सबसे पावरफुल क्वालकॉम स्नेपड्रेगन 888 5जी प्रोसेसर और अड्रेनो 660 जीपीयू लगा है। लेनोवो लीजन फोन 2 प्रो को 8 जीबी, 12 जीबी, 16जीबी और 18जीबी रैम ऑप्शन के साथ ही 128 जीबी, 256जीबी और 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। लेनोवो के इस शानदार फोन में 5500 एमएएच की बैटरी है, जो कि 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कंपनी का दावा है कि इसे महज 12 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।लेनोवो लीजन फोन 2 प्रो के कैमरे की बात करें तो इस फोन को डुअल रियर कैमरे के साथ पेश किया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। इसका सेकेंडरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है, जो कि अल्ट्रावाइड फीचर से भी लैस है। लेनोवो लीजन फोन 2 प्रो में 44 मेगापिक्सल का मोटराइज्ड पॉप-अप कैमरा है, जिससे 30 एफपीएस पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता है। वहीं इसके रियर कैमरे से 8के वीडियो भी शूट किया जा सकता है।