मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज।

गोपालगंज। थावे थाना क्षेत्र के थावे बाज़ार में उमड़ी भीड़ सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करते दिखे । लॉंकडाउन पार्ट टू के दौरान गुरुवार की सुबह ही किराना दुकान व सब्जी मंडी में लोगो की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। जहां लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही कर रहे थे।स्थानीय प्रशासन लॉंकडाउन पार्ट टू में सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने में भी पुलिस विफल रही है।बताया जाता है,की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कोरोना वायरस से हो रहे संक्रमण महामारी बीमारी से बचाव को लेकर घर पर ही रहने की अपील की थी।अगर बाज़ारो में खरीदारी के लिए निकल भी रहे हैं, तो सोशल डिस्टेसिंग बनाकर ही समान की खरीदारी करें।लॉंकडाउन पार्ट टू में लोगो मे काफी लापरवाही देखी जा रही हैं।लोग अनाश्वयक ही घरों से निकलकर बाज़ारो में भीड़ कर रहे हैं।कोरोना वायरस जैसा बीमारी की बढ़ावा देने के लिए भीड़ एकत्र होकर समानों की खरीदारी कर रहे हैं।किराना दुकान हो या सब्जी मंडी कही भी लॉंकडाउन का पालन नही की जा रही है। बाज़ारो में लग रहे भीड़ को देखते हुए कई लोगो का कहना है, की कोरोना वायरस संक्रमण महामारी बीमारी को लोग दावत दे रहे हैं।ऐसा ही भीड़ होता रहे तो फिर से कोरोना वायरस की मरीज उत्पन्न हो जाएंगे।जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन से इस पर निगरानी करने की सभी व्यवसाईयो ने अपील की है।थानाध्यक्ष विशाल आंनद ने बताया कि पुलिस लगातार गश्त कर रही हैं।बाज़ार में समान की खरीदारी करने आए लोगों को हर समय सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का सख्त निर्देश दिया गया है।पालन नही करने वाले ग्राहक व दुकानदारों पर भी कानूनी करवाई की जाएंगी।साथ ही उन्होंने कहा कि लॉंकडाउन का उलंघन एवं पालन नही करने वाले पर सख्ती से करवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की जाएंगी।

Click & Subscribe

Previous articleमवेशी चराने के विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या
Next articleथानाके सामुदायिक रसोईघर बने असहायों का सहारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here