राजधानी में लॉकडाउन को लगे हुए 24 दिन बीत चुके हैं, जबकि 16 दिन अभी भी शेष बचे हुए हैं. ऐसे में सरकार एवं पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वह अपने घर में रहें. आवश्यक वस्तुओं के लिए अगर निकलें तो बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकलें. लेकिन इसके बावजूद कुछ उल्लंघन के कुछ मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे 195 लोगों के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, जो बेवजह लॉकडाउन में घर से बाहर निकले थे. वहीं बिना मास्क पहने जा रहे 152 लोगों के खिलाफ भी एक्शन लिया गया है.

जानकारी के अनुसार बीते 25 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा हुई थी, जिसे बाद में तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया था. लॉकडाउन के बढ़ाने के बाद से इसका सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस उल्लंघन करने वाले लोगों पर लगातार एक्शन ले रही है. बेवजह घर से बाहर निकलने वाले 195 लोगों पर शुक्रवार को आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. इसके अलावा 3547 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया. इसके अलावा 363 गाड़ियां भी विभिन्न इलाकों से पुलिस द्वारा जब्त की गई हैं. पुलिस के अनुसार लॉकडाउन के समय में लोगों को महत्वपूर्ण कार्यों के लिए मूवमेंट पास जारी करने का काम अब भी चल रहा है. शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की तरफ से 793 मूवमेंट पास जारी किए गए हैं. वहीं पूरे लॉक डाउन के बीते 24 दिनों में अब तक 38 हजार से ज्यादा मूवमेंट पास पुलिस द्वारा जारी किए जा चुके हैं.

 

 

Previous articleघरेलू हिंसा में बढ़ोतरी के मामले पर हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार को दिया नोटिस
Next articleकोरोना से जंग : मनोज तिवारी ने बढ़ाया सफाई कर्मचारियों का उत्साह, किया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here