मदरलैंड संवाददाता, पटना
बिहार के पटना के मोबाइल कारोबारी रंजेश कुमार उर्फ रणजीत कुमार ,विष्णु एवम उनकी मित्र मंडली पिछले 23 मार्च से जब से लॉकडाउन हुआ है तब से रोज बारह सौ से पंद्रह सौ लोगो को रोज जंहा खाना मुहैया करवा रहे है वंही लोगो को सोशल डिस्टेंशिग का पाठ भी पढ़ा रहे है।जब मदरलैंड वॉइस की टीम ने इनसे सम्पर्क किया तो पहले तो इन्होंने साफ कह दिया कि यह काम हमलोग पब्लिसिटी के लिए नही कर रहे है फिर जब हमने समझाया तो उन्होंने कहा हमने समाज से जो कमाया है वही तो लौटा रहे है इसमें दान कैसा ये तो हर उस सामर्थ लोगो की नैतिक जिम्मेदारी है जिन्होंने समाज से कुछ लिया है।यही तो समय है जब कि उस आखरी कौने में जंहा कोई सुविधा नही पहुंची है वंहा कोई भूखा न रह जाए यही कोशिश करनी है।इस तरह के मदद से दोनों का तो एक ही हाँथ आगे आता है न चाहे वो मददगार का हो चाहे मदद लेने वाले का।