मदरलैंड संवाददाता , सिमरी बख्तियारपुर सहरसा

सिमरी बख्तियारपुर में लॉकडाउन-2 के दौरान दिन भी लोग वैश्विक महामारी की गंभीरता को नजरअंदाज कर बेवजह घर से निकलकर सड़कों पर वाहन दौड़ाते नजर आए। हालांकि इसे रोकने के लिए सुबह से ही पुलिस ने नगर में गश्त करती रही । जैसे पुलिस की सायरन बजाती गाड़ी आती लोग घर के अंदर चले जाते और जब पुलिस गाड़ी आगे निकल जाती तो पुनः सभी घरों के बाहर आ जाते थे । वहीं लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधित वाहनों पर रोकथाम हेतु डाक-बंगला चौक और थाना के सामने चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग अभियान चलाते हुए बड़ी संख्या में वाहन चालकों के चालान काटे । थाना के सामने नये प्रशिक्षु दरोगाओं ने सुबह से ही चेकिंग अभियान चलाकर बेवजह सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे लोगों को पकड़ा। विशेषकर बिना मास्क लगाए घूमते लोगों को नसीहत भी दी गई, लेकिन पुलिस-प्रशासन की इस पूरी कवायद को लोग पलीता लगाने से बाज नहीं आते दिख रहे। थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि यहॉ के आमजनों को अपने जीवन का मोह नहीं है जैसे । बार बार इनसे आरज़ू मिन्नतें की जा रही है कि आप अपने घरों से बाहर ना निकले । यह लॉकडाउन ही अभी के दौर में जीवनरक्षक दवा के रूप काम कर सकती है । वहीं उन्होंने बताया कि अबतक दर्जनों वाहनों से जूर्माने के रूप में करीब डेढ़ लाख रुपए की वसूली की गई है । और की वाहनों को सीज भी किया गया है ।

Click & Subscribe

Previous articleThe Great Fall of China…
Next articleप्रखंड कर्मीयों को मास्क सैनिटाइज और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर किया जागरूक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here