मदरलैंड संवाददाता, सहरसा

सहरसा, सम्पूर्ण विश्व जहां नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण जैसी बीमारी से जूझ रही है, वहीं किराना दुकानदारों द्वारा प्रतिबंधित पान मसाला की जम कर कालाबाजारी की जा रही है. मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी 03 मई तक लॉकडाउन लागू रखने का आदेश जारी किया है. हालांकि कुछ व्यवसाई वर्ग को इसमें छूट दी गयी है, जिसमें किराना दुकान को भी रखा गया है.

इसी का फायदा उठा कर कुछ किराना दुकानदार के द्वारा प्रतिबंधीत पान मसाला की निर्धारित दाम से अधिक पर विक्री की जा रही है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 रुपये का रजनीगंधा 25 रुपया में, 60 रुपये वाली रजनीगंधा की बड़ी पैक सौ रुपये में, 08 रुपये की छोटी तुलसी पाउच 12 रुपये में, 60 रुपये की बड़ी तुसली पाउच सौ रुपया में वहीं पान पराग, मधु , राजनिवास आदि जैसी पान मसाला 05 की जगह 10 से 12 रुपये में दुकानदार वर्ग बेच रहे हैं.

ऐसे में वरीय अधिकारियों के द्वारा इन कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर अंकुश नहीं लगाया जाएगा इनका मनोबल बढ़ता ही जायेगा. जबकि सरकार की नई दिशा निर्देश के अनुसार पान मसाला खाकर कहीं थुकना भी दंडनीय अपराध है. ऐसे में जिला प्रशासन के पहल पर ही इन अवैध पान मसाला के कारोबार पर अंकुश लग सकता है.

Click & Subscribe

Previous articleतेज हवा के कारण पैक्स अध्यक्ष रहे खुशनसीब।
Next articleपटना में 300 लीटर देसी शराब बरामद, पुलिस को देख फरार हुए टेंपो चालक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here