मदरलैंड संवाददाता विनोद सिंह सिमरी बख्तियारपुर,(सहरसा)
चीन से फैले कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में जारी है। चीन के बाद कोरोना वायरस दुनिया के अलग-अलग देशों में तांडव मचा रहा है। देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप के बावजूद लोग इसकी भयावहता को लेकर चेत नहीं रहे हैं और सिमरी बख्तियारपुर नगर में सुबह और शाम के समय सब्जी बेचने वाले व खरीदने वाले लोग लॉक डाउन के नियमों का खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। सब्जी मंडी में नगर प्रशासन की ओर से सब्जी बिक्री के लिए लगाई गई उच्च विद्यालय के खेल मैदान में दुकानों पर पहुंचने वाले लोग शारीरिक दूरी का भी ख्याल नहीं रख रहे हैं। ऐसे में लगता है कि लोगों को कोरोना के संक्रमण का भी भय नहीं है। पुलिस के जाने उपरांत में ही यहां सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का उल्लंघन कर लोग एक दूसरे से काफी नजदीक आकर सामान आदि की खरीदारी करते रहे। हालांकि पुलिस दिनभर गश्त लगाते हुए लोगों को समझाते और दूरियां बनाए रखने के लिए कहते रहे पर पुलिस के जाते ही लोग सोशल डिस्टेंसिग को ताक पर रख खरीददारी में जूट जाते हैं।हलांकि थानाध्यक्ष रणवीर कुमार दल बल के साथ भ्रमण कर साफ शब्दों में माइकिंग के माध्यम से चेतावनी दिया गया कि कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लॉक डाउन के मद्देनजर प्रशासन अब सख्ती से पेश आऐगी । उन्होंने सख्त चेतावनी दिया है कि सुबह में घेरे में खड़े होकर बारी-बारी से अपने जरूरत के सामान लें। नही तो सख्त कार्रवाई होगी। चेतावनी के बाद भी लोग नही मान रहें है। प्रशासन द्वारा सख्ती बरतने की चेतावनी देने के बाद भी लोग लॉकडाउन का उलंघन कर रहे हैं। पुलिस आने जाने वाले लोगों को घरों में रहने के लिए समझा रही हैं इसके बावजूद लोग इस दिशा में नहीं दिखा रहा कोई गंभीरता। बावजूद सुबह और शाम में सब्जी विक्रेताओं के कारण मेला सा माहौल हो जाता है।
क्या कहते हैं डॉक्टर
इस बारे में जब डाक्टर से बात की गई कि आखिर सर्जिकल मास्क का यूज कोरोना वायरस से बचने में कितना असरकारक है उनका कहना है कि सर्जिकल मास्क का यूज सही जगह और सही वक्त पर किया जाना चाहिए। अगर आप बीमार हैं या आपके घर में कोई फ्लू जैसी बीमारी से घिरा है तो आपको मास्क का इस्तेमाल करते समय कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए। जैसे मास्क पहनने के दौरान किसी और चीज को टच ना करें। अगर आप मास्क कैरी कर रहे हैं और अपने हाथों से दूसरा स्टफ छू लेते हैं और फिर मुंह को टच कर लेते हैं तो आपका मास्क पहनना बेकार है। क्योंकि आपके वायरस बाहरी एयर के संपर्क में आ सकते हैं और बाहरी वायरस आपके मास्क को इंफेक्शन का घर बना सकते हैं। किसी से हाथ न मिलाएं। अगर आपको खांसी और बुखार महसूस हो रहा है तो किसी के साथ निकट संपर्क में न आएं। अपनी आंख, नाक और मुंह को स्पर्ष न करें। हाथों की हथेलियों में न छींके और न ही खासें। सार्वजनिक रूप से न थूकें।
क्या कहते हैं नगरवासी
वहीं प्रियंका कुमारी कहतीं हैं कि कोरोना वायरस इससे पीड़ित व्यक्ति द्वारा खांसने या छींकने के दौरान ही आस-पास में बैठे लोगों को इंफेक्टेड बनाता है। साथ ही यह किसी पीड़ित व्यक्ति के लगातार संपर्क में रहने से फैलता है। इसलिए इससे बचने के लिए पूर्णतः लॉक डाउन नियम का पालन करें ।
वहीं प्रमोद कुमार ने कहा कि एक बात का हमेशा ध्यान दें कि अगर आप या फिर आपके घर में कोई लंबे समय से बीमार है तो उसे तुरंत ही डॉक्टर के पास ले कर जाएं। इस बीमारी में जरा सी भी लापरवाही इंसान को मौत के करीब ला सकती है। बेहतर है कि आप पब्लिक प्लेस पर जाएं ही नहीं और लॉक डाउन नियम का पालन कर घर में ही आराम करें।