देशभर में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच रविवार शाम दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए अच्छी नहीं रही। यहां शाम पौने छह बजे लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए। झटके महसूस होने के बाद लोग तुरंत अपने घरों से निकल गए। लॉकडाउन और कोरोना के बीच लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा। लोग एक दूसरे के पास नही आए। बिल्डिंग और सोसइटी से नीचे जरूर उतरे लेकिन दूर खड़े होकर ही बात की। बता दें कि दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके लगभग चार से छह सेकंड तक महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पूर्वी दिल्ली था। भूकंप के कारण कहीं से कोई नुकसान की सूचना नहीं है।