मदरलैंड संवाददाता मोतीहारी

मोतीहारी:-मृत्युंजय:- लाक डाउन को बीस दिन बीत गये लेकिन लोग सरकारी राशन के लिए टकटकी लगाए बैठे हैं। लाक डाउन के कारण रोजी रोजगार,व्यापार,काम धंधे सब चौपट हो गये हैं।ऐसे में पी डी एस का राशन नहीं मिलना लोगों को और मुश्किल में डाल रहा है। वैसे पी डी एस दुकानदारों की मानें तो अप्रैल माह के नियमित राशन का उठाव दुकानदारों द्वारा कर लिया गया है। दुकानदारों का कहना है कि मुफ्त बांटने वाला राशन आने के बाद नियमित और मुफ्त का राशन एक साथ वितरित किया जायेगा।राशन वितरण में किसी भी तरह की अनियमितता को रोकने के लिए सभी प्रखंडों में अधिकारियों की टीमों का गठन किया गया है जो राशन वितरण पर नजर रखेंगे।

  जिले में जन वितरण प्रणाली की 2515दुकानें हैं। जिनके द्वारा राशन का वितरण किया जायेगा। सरकारी निर्देशों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए राशन का वितरण पाश‌मशीनों से नहीं किया जायेगा। जिले में 8लाख 47हजार273पी एच एच लाभुकों हैं।जिनके बीच प्रति माह 42हजार 363क्विंटल नियमित खाद्यान्न का वितरण किया जाता है। लाभुकों को नियमित राशन प्रति यूनिट पांच किलो की दर से ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌दिया जायेगा।

Click & Subscribe

Previous articleसांसद ने सीएस को दिए मास्क, थर्मल स्कैनर व पीपीई किट।
Next articleगुमला में मां की लाज बचाने को बेटे ने की चाचा की हत्‍या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here