मदरलैंड संवाददाता, अररिया।
अररिया। अगर आप बिना किसी वैध कारण के घर से वाहन के साथ निकल रहे है तो सावधान हो जाये। जिला प्रशासन द्वारा हरेक चौक चौराहों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर गाड़ियों को जब्त किया जा रहा है। लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले 3103 वाहनों को अब तक जब्त किया जा चुका है। जिससे लगभग 34 लाख 81 हजार 693 रुपये की वसूली की गई है। दरअसल कोरोना वायरस के संभावित फैलते संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन आम लोगों तक हर संभव सहयोग एवं सहायता पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। जिला नियंत्रण कक्ष में 17 अप्रैल तक कुल 712 शिकायत प्राप्त हुई है जिसमें 697 शिकायतों का निष्पादन किया गया है। खाद्य सामग्री की कालाबाजी की शिकायतों पर अबतक कुल 3742 दुकानों, प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गई है। जिसमें 202 दुकानों में अनियमितता पायी गई है। जिसके विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की गई है। लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन के कार्यो का ब्यौरा सार्वजनिक करते हुए डीपीआरओ दिलीप सरकार ने बताया है कि लॉकडाउन खत्म होने तक जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री का स्टॉक उपलब्ध है। जिले को पर्याप्त मात्रा में एलपीजी गैस सिलिडर का स्टॉक प्राप्त है। लॉकडाउन में 30609 प्रवासी मजदूरों द्वारा आपदा पोर्टल पर निबंधन कराया गया है, जिसमें 25858 को स्वीकृत किया गया है। राशन कार्ड को लेकर आये अबतक नये आवेदनों में करीब 16597 लाभुकों को स्वीकृति प्रदान की गई है। हेल्पलाइन 104 के माध्यम से 590 लोगों को जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों द्वारा चिकित्सीय परामर्श दिया गया है। जिले में अबतक पशुचारा की उपलब्धता सामान्य है। कोरोना के रोकथाम हेतु पंचायतों में बनाएं गये क्वारंटाइन कैंप में 387 व्यक्तियों को रखा गया है। जिनका स्वास्थ्य विभाग की टीम नियमित रूप से मेडिकल जांच कर रही है। साथ ही साथ उन्हें सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं। सभी तरह की आवश्यक सेवाओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रयाप्त मात्रा में पास निर्गत किया गया है, ताकि संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराने में किसी तरह की परेशानी न हो सके। वहीं लॉकडाउन की अविध तीन मई तक विस्तारित किये जाने के बाद अपर समाहर्ता द्वारा आदेश जारी कर आवश्यक सेवाओं के लिए निगर्त पास की अविध अब अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी गई है।