मदरलैंड संवाददाता,
अररिया- कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच शनिवार को शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ता वस्तुओं की कमोवश सभी दुकानें खुली। इसके साथ करीब 60 दिन बाद बाजारों में खोयी रौनक लौट आयी।
पहले दिन ही बाजारों में खरीदारी केलिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ईद को लेकर बाजार पहले दिन से ही गुलजार हो गया। ईद की खरीददारी के लिए परेशान लोग पहले दिन जैसे ही दुकानें खुली, खरीददारी के लिए बाजारों की ओर निकल पड़े। सुबह करीब नौ बजे तक अधिकांश दुकानदार अपने कर्मचारियों के साथ दुकानों पर पहुंच गये थे। इसके बाद एक-एक कर दुकानें की शटर उठने लगी। कुछ समय के बाद ग्राहकों का भी पहुंचना शुरू हो गया और फिर बाजार में लोगों की संख्या बढ़ती चल गयी। इसको लेकर कई जगहों पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। कुछ दुकानों में इतने ज्यादा लोग थे कि ग्राहकों को कुछ देर बाहर खड़े होकर बारी आने का इंतजार करना पड़ रहा था। वहीं दूसरी ओर पहले दिन शहर में कुछ दुकान बंद दिखी तो कुछ दुकानदार ग्राहकों की इंतजार में बैठे दिखे। बाजार में दुकान खुलते ही गाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी होती गयी। थोक सब्जी बेचने वालों ने भी खुलकर काम शुरू कर दिया और कपड़े भी फाड़ियों में बिकने लगा। कुल मिलाकर दोपहर करीब एक बजे तक बाजार पूरी तरह से गुलजार हो गया था और लोग भी जमकर खरीददारी कर रहे थे। रियायतों के साथ ही सही मगर जिला प्रशासन के दुकान खोलने आदेश से शहर के दुकानदार खुश नजर आये। खासकर कपड़े, जूते चप्पल, कॉस्मेटिक्स, बर्तन, रेडीमेड आदि दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ दिखी। हालांकि इक्का—दुक्का दुकानों को छोड़ कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होते दिखा। जमकर सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ायी गयी। हालांकि इस दौरान कई जगह लोगों को सामाजिक दूरी बनाये रखने का पाठ पढ़ाते भी दिखे। अधिकांश दुकानों में सेनेटाइजर की व्यवस्था नहीं दिखी। खासकर हटिया रोड में जगह जगह बेतरतीब तरीके से लोग खरीददारी कर रहे थे। पहले दिन हॉस्पिटल रोड में कुछ मॉल भी खुले। इसके अलावे दूध, दवा, सब्जी, किराना, मिठाई, बुक स्टेशनरी, टेलरिंग, कॉस्मेटिक, जेनरल स्टोर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कंप्यूटर आदि की दुकानें भी खुली। खास बात यह कि दुकानदारों ने भी लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाने से नहीं चूके। बताया जाता है कि चार बजे तक ही दुकानें खोलने का आदेश प्रशासन ने दिया था मगर देर शाम तक दुकानें खुली रही।