मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज।

गोपालगंज।  लॉकडाउन की मियाद बढ़ने के साथ ही प्रशासन ने हर ओर सख्ती को बढ़ा दिया। इस दौरान बेवजह सड़क पर निकलने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई। कई लोगों को पुलिस ने तत्काल दंड स्वरूप कान पकड़वाकर उठक बैठक कराया तो कुछ से जुर्माना राशि की वसूली की गई। कई बाइक को जब्त कर उनके चालकों से जुर्माना वसूली की कार्रवाई की गई।तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बावजूद कई लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर बाइक से घूमने वालों की कमी नहीं है। वहीं दूसरा चरण में पहले चरण की अपेक्षा कुछ अधिक सतर्कता दिख रही है। पिछले दो-तीन दिन से लॉकडाउन तोड़ने में बदनाम रहे इलाकों व गली मुहल्लों में चहलकदमी करने वाले लोगों पर पुलिस की नजर बढ़ गई है। उधर पुलिस ने जिले की सीमा को सील करने के बाद सीमावर्ती इलाकों में बाइक लेकर निकलने वाले लोगों की जांच की। इस दौरान जरूरी काम से भी बगैर ड्राइविग लाइसेंस व हेलमेट पहने निकलने पर पुलिस ने जुर्माना वसूला।वही 8 बाइक और चार पहिया वाहनों के चालको से जुर्माना वसूला गया। थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि थावे थाना के पास और थावे ओवर ब्रिज के पास  वाहन चेकिंग के दौरान लॉक डाउन के उल्लंघन के दौरान 8 बाइक चालको और चार चार पहिया वाहनों से कुल 8000 रुपये जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया। इसके साथ ही निर्देश दिया गया कि लॉक डाउन में बाइक और चार पहिया वाहन का प्रयोग नही करे ।चेकिंग अभियान के दौरान एस आई शैलेन्द्र कुमार पप्पू सहित पुलिस बल शामिल थे।

Click & Subscribe

Previous article21 अप्रैल 2020
Next articleकोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को कई घंटे सड़कों पर बिताने पड़े, फिर किया अस्पताल ने भर्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here