मुंबई। टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’  में अंगूरी भाभी के किरदार निभाने वाली शिल्पा शिंदे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे लेकर वह सुर्खियों में आ गई है। दरअसल, इस वीडियो में शिल्पा एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करती दिखाई दे रही हैं। शिल्पा शिंदे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक कंस्ट्रक्शन साइट पर हाथ में ड्रिलिंग मशीन लिए काम करती नजर आ रही हैं। सिर पर कैप लगाए और कुर्ता पहने शिल्पा शिंदे पूरे जी-जान से पत्थरों और दीवारों को काटती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर कर शिल्पा शिंदे ने लिखा है, ‘लॉकडाउन हो गया तो मैं कंस्ट्रक्शन फील्ड में घुस गई। जिसके पास अभी भी काम नहीं है, वो लोग अपना फील्ड चेंज कर सकते हैं। वक्त के साथ सब ठीक हो जाएगा। बस पॉजिटिव रहिए।’
शिल्पा शिंदे के इस वीडियो को देख फैन्स हैरान तो हैं पर उनकी हिम्मत की तारीफ भी कर रहे हैं। कोई उन्हें ‘सुपर वुमन’ कह रहा है तो कोई ‘ऑलराउंडर’। एक फैन ने लिखा, ‘आप ऑलराउंडर हो। भगवान का आशीर्वाद आप पर बना रहे।’ एक अन्य फैन का कॉमेंट था, ‘कोई काम छोटा नहीं होता।’ वहीं एक और फैन ने लिखा, ‘ये हैं असली शिल्पा शिंदे, एकदम रियल। जैसी हैं, वैसी ही।’ वक्रफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शिंदे ने 1999 में टीवी की दुनिया में कदम रखे थे, लेकिन उन्हें पहचान टीवी शो ‘भाभी’ से मिली। इसके बाद वह ‘कभी आए ना जुदाई’, ‘संजीवनी’, ‘मिस इंडिया’, ‘मेहर-कहानी हक और हकीकत की’, ‘रब्बा इश्क ना होवे’, ‘बेटियां अपना या पराया धन’, ‘हरी मिर्ची लाल मिर्ची’ और ‘वारिस’ जैसे टीवी शोज में दिखीं। उन्होंने 2017 में आई फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादी’ में एक आइटम सॉन्ग भी किया था। ।

Previous articleमाधुरी के बेटा का ग्रेजुएशन कंप्लीट, शेयर किया प्राउड मोमेंट – अब ‎विदेश पढने जाएंगा बेटा अ‎रिन
Next articleतनाव ना हो तो 150 साल तक जी सकता है इंसान -ताजा अध्ययन में शोधकर्ताओं ने ‎किया दावा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here