मुंबई। मुंबई पुलिस ने चोरी करने के मामले में टीवी सीरियल की दो अभिनेत्रियों को गिरफ्तार किया हैं। दोनों अभिनेत्रियां टीवी के मशहूर शो क्राइम पेट्रोल और कई अन्य क्राइम शो में छोटे-मोटे रोल किया करती थीं। कोरोना काल में लॉकडाउन होने के कारण सीरियल की शूटिंग बंद होने की वजह से वे पैसों की कमी से जूझ रहीं थीं।
उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों अभिनेत्रियां पेइंग गेस्ट बनकर आईं और लॉकर में रखे 3 लाख 28 हजार लेकर फरार हो गईं। यह मामला तब का है जब आरे कॉलोनी के रॉयल पाम इलाके में स्थित एक पॉश बिल्डिंग में रहने वाले शख्स के घर 18 मई को यह दोनों अभिनेत्रियां पेइंग गेस्ट बनकर गई थी। वे दोनों उस घर में पहले से मौजूद पेइंग गेस्ट के लॉकर में रखे 3 लाख 28 हजार लेकर वहां से रफूचक्कर हो गईं थी। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली, तो उन्हें कई अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की तहकीकात के दौरान सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तब वे दोनों पैसे के साथ बाहर जाते हुए दिखीं। जब पुलिस ने दोनों पूछताछ की तो आरे पुलिस स्टेशन की वरिष्ट अधिकारी नूतन पावर ने बताया कि दोनों टीवी के चर्चित शो क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया के अलावा कई वेब सीरीज में भी काम कर चुकी है। पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए 50 हजार रुपए बरामद कर लिए गए हैं। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट ने दोनों को 23 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

Previous articleसाल 2024 तक सड़क हादसे 50 प्रतिशत कम करने का लक्ष्य: गडकरी – मंत्री ने कहा, सड़कों की गुणवत्ता सुधारने के लिए कोशिशें जारी
Next articleभारत के खिलाफ चीन ने शुरू किया साइबर जासूसी अभियान, कई अहम क्षेत्रों पर गड़ाई नजरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here