मदरलैंड संवाददाता, सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा)

सिमरी बख्तियारपुर में लॉकडाउन में ढील की अफवाह पर  सुबह कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान खोल कर ग्राहकों को सामान की बिक्री करने में जुटे रहे। जब प्रशासन को इस बात का पता चला कि कुछ प्रतिबंधित  दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल दिया है । तब थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने पुरी पुलिस बलों के साथ बाजार की ओर रवाना हुए और प्रचार करते हुए सख्ती कर खूली प्रतिबंधित दुकानें बंद करवाईं । इस अफवाह से मुख्य बाजार और रानीबाग की सड़कों पर लोगों की चहलकदमी बढ़ गई और सोशल डिस्टेंसिंग समाप्त हो गई थी । वहीं बैंकों के बाहर उमड़ी भीड़  सामाजिक दूरी का पालन करते हुए घंटों इधर उधर भटकते रहे। इस दौरान पुलिस ने प्रचार के माध्यम से लोगों से कहा अफवाहों पर ना ध्यान दें । आज तक सरकार द्वारा लॉकडाउन में ढील की आदेश अप्राप्त है । इसलिए पूर्व के भांति लॉकडाउन जारी रहेगी और प्रतिबंधित दुकानें बंद रहेगी । जो सरकार के आदेश का अनदेखी करेंगे उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । पुलिस ने सिमरी नगर क्षेत्र के साथ थाना क्षेत्र में भ्रमण कर प्रचार करते हुए लॉकडाउन का पालन करने की अपील किया और इस दौरान घरों से निकले लोग सोशल डिस्टेंसिंग की अपील को दर किनार कर बाजारों में धड़ल्ले से खरीदारी करते रहे थे जिसपर पुलिस ने लाठियां भी चटकाए ।

Click & Subscribe

Previous articleवेतन के अभाव में कलम के सिपाही के हांथ में तराजू।
Next articleयूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का के पिता का निधन, पूर्व मुख्यमंत्री ने जताया शोक ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here