लॉकडाउन के तीसरे चरण में दी गई ढील के चलते देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी है। पिछले 24 घंटे 3900 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 195 लोगों की जान गई है। एक तरह से देखा जाए तो पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं और सबसे अधिक मौतें हुई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव ने अपनी दैनिक प्रेस वार्ता में इस सम्बन्ध में जानकारी दी। हालाँकि राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 1020 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं और रिकवरी रेट बढ़कर 27.40 फीसद पहुँच गया है। बता दें कि देश में इस महामारी से अब तक 1568 की जान जा चुकी है। वहीं 12726 मरीज इस जानलेवा बीमारी को मात देकर अब तक ठीक हुए हैं।

देश में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़कर 46433 हो गई है। लव अग्रवाल ने कहा कि, “आज जीओएम की बैठक में इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ‘आरोग्य सेतु को और बढ़ावा दिया जाना चाहिए। निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट को किस तरह से उपयोग करें इसके लिए हमने नए सिरे से गाइडलाइन जारी की है।

Previous articleजापान की सरकार 31 मई तक बढ़ाया राष्ट्रीय आपातकाल
Next articleघुड़सवार जॉकी स्टीफन पैटेमैन ने लिया इच्छामृत्यु का फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here