मदरलैंड संवाददाता,
इसुआपुर:- जैसा आप सभी जानते है कि पूरे देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन 3.0 लगा हुआ है। इस लॉकडाउन में लोगों पर सरकार द्वारा कई पाबंदियां लगायी गयी है। इसकी तनिक फिक्र भी लोगों में देखने को नहीं मिल रहा है। आपको बता दें कि इसुआपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास के नेतृत्व में भकुरा-भीठी बाजार के चौराहे पर चेक-पोस्ट लगाकर इंस्पेक्टर बालेश्वर राय द्वारा चेक-पोस्ट से गुजरने वाले सभी वाहनों को चेक किया जा रहा है। इंस्पेक्टर बालेश्वर राय बता रहे हैं कि चेकिंग के दौरान कई लोगों को एक बाइक पर तीन-तीन लोगों को बैठाकर ले जाते देखा जा रहा है। जिनको रोककर सख्त हिदायत दिया जा रहा है कि आगे से ऐसा ना करें और लॉकडाउन का पालन करें। और चेकिंग के दौरान दोबारा ऐसे देखे जाने पर चालान काटा जायगा। अतः ध्यान रहें कि लॉकडाउन का पालन करना है और बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलना हैं। अगर पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसी स्थिति में किसी को देखा जाता हैं तो चालान भरने के लिए तैयार रहें।
*लगभग इसुआपुर थाना के सभी चेक-पोस्टों का एक जैसा है हाल*
इसुआपुर थाना के लगभग सभी चेक-पोस्टों पर एक जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। अगर ऐसी स्थिति से इसुआपुर थाना जल्द नही निपटेगी तो आगे और भी ज्यादा ऐसी स्थिति देखने को मिल सकती है। अतः इसुआपुर थाना प्रभारी ऐसी स्थिति में सुधार करें और बाज न आने वालें लोगों पर कड़ी करवाई करें।