मदरलैंड संवाददाता, सहरसा
बैंककर्मी सहित ग्राहक दोनों लापरवाह, उमड़ रही ग्राहकों की भीड़ ,प्रशासन को लेना होगा एक्शन
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बैंक ऑफ इंडिया की शाखा सोनपुरा में लॉकडाउन का पालन नहीं हो रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा महिला जनधन खातों में भेजी गयी राशि को निकलने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। न तो बैंक प्रबंधन और न ही ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक दिख रहे हैं।
बतातए चलें कि लॉकडाउन को लेकर केंद्र व राज्य की योजना से जन धन खातों, उज्जवला व सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राहत राशि लाभुकों के खाते पर मिलनी है। बुधवार को बैंक खुलने से पहले बैंक के बाहर बड़ी संख्या में खाताधारकों की भीड़ जुटने लगी। जैसे ही बैंक खुला तो पहले हम की होड़ में अफरातफरी मच गई। यह नजारा लगभग सभी बैंक शाखाओं में थी। पहले बैंक के पासबुक को अपडेट कराना, उसके बाद खाते पर राशि आयी तो उसे निकालने की मशक्कत के लिये लोग हर जोड़-तोड़ अपना रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत वृद्धों को हो रहा है । भीड़ के चलते अधिकांश वापस लौटते दिखे। बैंक ऑफ इंडिया सोनपुरा शाखा के प्रबंधक तौकिर आलम ने बताया कि बैंक खुलते ही काफी भीड़ हो जाती है और हमारे आग्रह के बावजूद लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते हैं । हमने बलवाहाट ओपी पुलिस से मदद मांगी है । अब ऐसी स्थिति में काम करना मुश्किल है।
बैंक के बाहर लगी खाताधारकों की भीड़