मदरलैंड संवाददाता मधुबनी

जब पूरा देश लॉक डाउन से गुजर रहा है ,कोरोना ऐसे महामारी से जूझने के लिए कोई भी देश ठोस कदम पर नही पहुच पाया है ,सरकार बारबार इस महामारी से बचने के लिए सोसल दूरी बनाए रखने के लिए लॉक डाउन कर दिया|

लेकिन इसके बाद भी प्रेमी प्रेमिका का जोरि ने लॉक डाउन का सिमा पार कर ग्राम के गणमान्य ब्यक्ति एबं उसी पंचायत के मुखिया के मौजूदगी में किस तरह से शादी रचाया गया और कोरोना ऐसे महामारी को शादी के नशा में भूल गए

आये दिखाते है इस वीडियो के माध्यम से शादी की गूथा

अरेर थाना क्षेत्र के चतरा गांव में प्रेम प्रसंग में रगें हाथ पकडे जाने पर युवक युवती (प्रेमी जोड़े ) की लोगों ने लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंस का धज्जी उड़ाते हुए शादी कर दिया। शादी का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला का सूचना जानकर सभी जगह ग्राम से लेकर प्रशासन तक ।यह शादी ब्रह्म्पुरा पंचायत के मुखिया अजित पासवान की मौजूदगी में हुई इस शादी में सौ से ज्यादा लोग मजूद थे और वीडियो में लोग सोसल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते देखे जा रहे हैं। सरकार ने कोरोना से लड़ाई में कोरोना को मात देने केलिए सोसल डीस्टेंसिंग का पालन कराने हेतु मुखिया व वार्ड सदस्य को महत्वपूर्ण जिम्मेवार माना है लेकिन वायरल वीडियो में लॉकडाउन की धज्जिया उड़ाते कानून और महामारी फैलाने में कैसे सहयोग कर रहे है ,लोगों की जान से खेलवार करते मुखिया जी की राजनीतिक महत्वाकांक्षा को दर्शाता है।

Click & Subscribe

Previous articleडीएम के सख्त आदेश के बाबजूद भी लॉक डाउन का उल्लंघन
Next articleसकरी में लाॅकडाउन की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here