मदरलैंड संवाददाता, मधुबनी
जब पूरा देश लॉक डाउन से गुजर रहा है ,कोरोना ऐसे महामारी से जूझने के लिए कोई भी देश ठोस कदम पर नही पहुच पाया है ,सरकार बारबार इस महामारी से बचने के लिए सोसल दूरी बनाए रखने के लिए लॉक डाउन कर दिया
ग्राम के गणमान्य ब्यक्ति एबं उसी पंचायत के सरपंच के मौजूदगी में किस तरह से शादी रचाया गया और कोरोना ऐसे महामारी को शादी के आये दिखाते है इस वीडियो के माध्यम से शादी की गूथा बिस्फी थाना के सोहाश पंचायत में लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंस का के तर्ज पर हुए सुनील साहनी एव बुच्ची देवी कीशादीसरपंच ने करा दिया। शादी का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला का सूचना जानकर सभी जगह ग्राम से लेकर प्रशासन तक ।यह शादी सोहाश पंचायत के सरपंच मेनेजर यादवकी मौजूदगी में हुई इस शादी में सौ से ज्यादा लोग मजूद थे और वीडियो में लोग सोसल डिस्टेंसिंग देखे जा रहे हैं। सरकार ने कोरोना से लड़ाई में कोरोना को मात देने केलिए सोसल डीस्टेंसिंग का पालन कराने हेतु सरपंच व वार्ड सदस्य को महत्वपूर्ण जिम्मेवार माना है लेकिन वायरल वीडियो में लॉकडाउन की कानून और महामारी फैलाने में कैसे सहयोग कर रहे है ,लोगों की जान को देहते सरपंच जी की राजनीतिक महत्वाकांक्षा को दर्शाता है।