मदरलैंड संवाददाता, मधुबनी

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से विश्व परेशान है इसे लेकर संपूर्ण भारत लॉकडाऊन तीन मई तक है आवागमन ठप है। आवश्यक सेवाओ को छोड़कर बाजार बंद है! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगो से अपील की है कि जो जहां है वही रहकर लॉकडाऊन का पालन करे, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये अपने घरो मे रहे!

ऐसे मे लॉकडाऊन के इस पीरियड मे जहाँ है वही रहकर अपनी जान जोखिम मे डालकर रेल ट्रैक मैन गेट मैन के द्वारा अपनी ड्यूटी निभाई जा रही है ऐसे मे इनका ट्रांसफर कर दिया गया है जिससे रेल ट्रैक मैन गेट मैन आहत है जिसे लेकर आँल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन पूर्व मध्य रेल, समस्तीपुर मंडल आक्रोशित है!

यूनियन के मंडल अध्यक्ष ने आक्रोशित होते हुये बताया कि रेल मंत्रालय के आदेश को दरकिनार कर लॉकडाऊन के इस पीरियड मे दमनकारी,मानवहीनता नीति के तहत पत्रांक शून्य के आदेश से एस एस सी पंकज राज सकरी एवं ए डी ई एन सेकेंड दिनेश कुमार दरभंगा ने रेल ट्रैक मैन गेट मैन का तबादला कर दिया है जो अमानवीय कृत है उन्होने सरकार से इस प्रकरण का संपूर्ण जाँच कर दिये गये तबादला आदेश को रद्द करने की मांग की है साथ ही इन दोनो पदाधिकारीयो पर कारवाई की मांग की है!

Click & Subscribe

Previous articleदारौंदा  बाजार को खुले स्थान पर किया गया शिफ्ट
Next articleछपरा खलपुरा में ब्रजपात(ठनका) गिरने से दर्जन भर लोग झुलसे, 9 की मौत, 7 दर्जन लोग घायल!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here