मदरलैंड संवाददाता,
सुगौली:पू च:-सरकार के लॉक डाउन आदेश को अंगूठा दिखाकर दुकान खोलने वाले स्थानीय बाजार के व्यवसायियों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। पिछले काफी दिनों से सरकारी आदेश को धत्ता बताते हुए मनमाने ढंग से दुकानदारी कर रहे बाजार के दुकानदार पर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाई हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन सभी व्यवसायियों से बार बार लगतार कोरोनावायरस से बचाव हेतु सरकार के आदेशों का अनुपालन करने की अनुरोध करती रही थी। लेकिन पुलिस प्रशासन के अनुरोध को दरकिनार कर सुगौली के मुख्य बाजार में लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए व्यवसायी सचिन कुमार, अरविंद कुमार, परवेज आलम एवं बजरंगी कुमार ने दुकानें खोल रखीं थीं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी है