मदरलैंड संवाददाता, मझौलिया
मझौलिया बजार मुख्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को पहले की तरह सैलून,कपड़ा आदि की दुकान खोलकर ‘लॉक डाउन’ का उल्लंघन की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानाथ पासवान ने कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। उनका निर्देश मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार ने गंभीरता से लेते हुए प्रखंड कर्मियों से ध्वनि यंत्र से प्रचार-प्रसार करवाया की पूर्व की तरह केवल राशन,मेडिकल दुकान,सब्जी,किराना एवं फल की दुकान सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खोले जाएंगे। बाकी दुकान बंद रहेंगे जांच में दुकान खोलने पर दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा।वही अंचलाधिकारी जवाद आलम ने बताया कि थाना एवं बाजार चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरा से लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले की कुंडली खंगाली जा रही है।करवाई निश्चित रूप से की जाएगी सभी लोग घर में रहे साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करें एवं प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग करें।।