मदरलैंड संवाददाता, बेतिया

बेतिया पुलिस ने शराब कारोबार व पीने के जुर्म में 3 को किया गिरफ्तार
पुलिस ने 31.405 लीटर विदेशी व देशी 46.900 लीटर शराब बरामद

बेतिया। पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत बेतिया पुलिस कप्तान निताशा इस गुड़िया ने प्रेस विज्ञप्ति संख्या 38/गो 4 मई 2020 जारी करते हुए खबर दिया है कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर भारत सरकार की घोषित “लॉक डाउन” के अक्षर से अनुपालन को सुनिश्चित करने का बेहतर प्रयास किया है। इस दौरान लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले 80 वाहनों को एपिडेमिक डिजीज एक्ट1897 की धारा 2 के अंतर्गत वाहन जांच करते हुए, आर्थिक दंड लगाया। दूसरी ओर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने देश प्रेमी लाइन होटल फैमिली रेस्टोरेंट में छापामारी करते हुए 31 लीटर 405 एम एल विदेशी शराब और 10 लीटर देसी शराब बरामद किया। मझौलिया थाना क्षेत्र में वहां की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया और उनके साथ 33 लीटर 500एमएल देसी शराब बरामद किया। शराब की दूसरी कार्रवाई में पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने 3 लीटर 400एमएल देसी शराब बरामद किया, जबकि बैरिया थाना की पुलिस ने छापामारी करते हुए , एक व्यक्ति को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है।  बेतिया पुलिस कप्तान श्रीमती  गुड़िया ने कोविड-19 से बचाव के लिए जिला के आम खास लोगों से सोसल डिस्टेंस बनाए रखें और लॉक डाउन  का अनुपालन करने का अनुरोध करते हुए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि वे आरोग्य सेतु एप भी अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करें।

Click & Subscribe

Previous articleकटिहार में कोरोना के पांच मामले पाए गए
Next articleबी. एन. मंडल विश्वविद्यालय : कल, आज और कल पुस्तक का प्रकाशन होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here