मदरलैंड संवाददाता, बेतिया

बेतिया बेतिया समेत पूरे जिला में कोविड 19 कोरोना वायरस से मुक्ति को सभी संघर्षरत हैं। विभिन्न संगठन, संस्था, गैरसरकारी संगठन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्त्ता और समाजसेवी अपने स्तर से कल्याणकारी कार्य करने में लगे हुए हैं। बेतिया नगर परिषद की सभापति के कोविड 19 के विरुद्ध चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान को लेकर शहर को सैनिटाइज, सफाई, निःशुल्क मास्क वितरण, नि:शुल्क भोजन एवं सूखा राशन वितरण कार्य में बेहतर भूमिका निभाने का कार्य किया है। सभापति के उपर्युक्त उल्लेखनीय कार्य को लेकर सामाजिक संस्था ने उन्हें सम्मान पत्र तथा बुके देकर सम्मानित किया। इस दौरान “सोशल डिस्टेंस” सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान मंच के कार्यकर्ताओं ने रखा। सामाजिक संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सभापति के सामाजिक कार्यों का उल्लेख किया और उनकी भूमिका की प्रशंसा किया। अंतर्राष्ट्रीय विपदा की घड़ी में सभापति की सजगता की प्रशंसा, एक कोरोना योद्धा के लिए काफी कम होगी। उन्होंने अपने परिवार व स्वयं की परवाह किये बगैर मानवता के लिए जनसेवा किया है। अपनी सुविधा को भूलकर आमजन की सुविधा के लिए दिन-रात सक्रिय हैं। उन्ही कार्यों को देखते हुए, मंच ने उन्हें सम्मानित किया है। सभापति के समर्पण भाव से समाजसेवा की बदौलत मंच ने छोटा सा सम्मान देकर, उन्हें सम्मानित किया है, जिसकी हकदार व निश्चित रूप से हैं। इस सम्मान के लिए सभापति ने मंच को धन्यवाद व्यक्त करते हुए, कहा कि “लॉक डाऊन” के कारण निर्धन,व असहाय तथा गरीब मज़दूरों के सामने रोजी और रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है, जिसे ध्यान में रखते हुए हज़ारीमल धर्मशाला के पास प्रतिदिन निःशुल्क भोजन की व्यवस्था, उन्होंने किया है। निःशुल्क भोजन की व्यवस्था “लॉक डाउन” की समाप्ति तक निरन्तर जारी रहेगा। जिससे निर्धन व असहाय कोई व्यक्ति भूखे सोने को मजबूर ना हों। 

Click & Subscribe

Previous articleकोरोना संक्रमित पूर्व के दोनों मरीजों ने जीत ली कोरोना से जंगः- उपायुक्त
Next articleछत्तीसगढ़ रायपुर से 23 लोग लौटे अपने घर, सभी को किया गया होम क्वेयरंटाइन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here