मदरलैंड संवाददाता, सीवान

सीवान ।दारौंदा प्रखंड के रामगाढ़ा टोला गोरौली में कोरोना वायरस को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी के आदेशानुसार दारौंदा अंचलाधिकारी पारस नाथ राय ने मंगलवार को रामगढा टोला गोरौली में पीडीएस दुकान की जांच करने गए।पीडीएस दुकानदार वारिस दत्त पांडेय ने वार्ड संख्या 14 के ग्रामीण सीरियल नम्बर 1 से 22 तक को बुला कर राशन का वितरण कर रहे थे। जांच में पाया गया कि इन लोगो को राशन नही मिला है।तभी वार्ड के ही देव् प्रसन्न ठाकुर का पुत्र अमित कुमार, रामविलास शाह का पुत्र श्रीकांत प्रसाद एवं डीलर स्वर्गीय रामदयाल पांडे का पुत्र वारिस दत्त पांडे पर अंचलाधिकारी के आदेश पर दारौंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई सभी लोगों पर लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस अनुपालन नहीं करने एवं अंचलाधिकारी को 2 घंटे तक रोककर प्रदर्शन करने तथा दूसरे जन वितरण प्रणाली के दुकान की जांच नहीं करने के कारण प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह सभी लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने के कारण प्राथमिकी दर्ज हुई है।

Click & Subscribe

Previous articleगावां बाज़ार को किया गया सेनेटाइज
Next articleजालसाजी के आरोप में सीएसपी सेंटर के ऑनर ने अपने ही कर्मी को भिजवाया जेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here