मदरलैंड संवाददाता, बिस्फी (मधुबनी)
बिस्फी (मधुबनी) जिला पदाधिकारी डॉ0 नीलेश देवरे के आदेशानुसार बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के रघौली गांव के पास स्टेट हाईवे पर बैरिकेडिंग लगाकर अंतरराज्यीय जिलों से आ रहे वाहनों व लोगो पर कड़ी नजर रखी जा रही हैं। तथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अहमर अबदाली की अध्यक्षता में रविवार को बिस्फी, पतौना ओपी,औसी ओपी सहित पुलिस द्वारा प्रखंड क्षेत्र के कई गांवो का भर्मण किया। वही क्षेत्र के सभी सीमाओं को सील कर कड़ी नजर रखी जा रही हैं। बताया गया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जारी लॉक डाउन को पालन कराने को लेकर जगह-जगह चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की भी जांच लगातार की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक दर्जन से अधिक प्रखंड क्षेत्र में चेक पोस्ट लगाए गए हैं जहां मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती है। वही अनावश्यक रूप से सड़क पर टहलते यूवको एवं एक मोटरसाइकिल पर कई लोगों के सवार होते देख हिदायत दी गई। वहीं सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि क्षेत्र के धजवा, नूरचक सहित कई सब्जी मंडियो को पूर्णरूपेण बन्द करवाया गया। तथा बिस्फी विद्यापति उच्च विद्यालय+2 में सुचारु रूप से लगाई जा रही बाजार तत्काल शुरू रहेगी। क्षेत्र भर्मण के दौरान अंचलाधिकारी प्रभात कुमार, बिस्फी थाना अध्यक्ष उमेश पासवान, औंसी ओपी थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार, पतौना ओपी अध्यक्ष विजय पासवान, एसआई सुरेंद्र यादव, माया शंकर सिंह, नूर आलम खान, कृष्णकांत कुमार, आरके सिंह सहित दलबल के साथ कई पुलिस पदाधिकरी मौजूद थे।