मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज।
गोपालगंज। कोरोना महामारी को देखते हुए लॉक डाउन में लोगों को समस्या न हो इसके लिए निर्बाध बिजली के लिए कंपनी ने कसी कमर कस ली है।
गोपालगंज जिले में 04 लाख के करीब है बिजली उपभोक्ताओं की संख्या जिन्हें 23 पावर सब स्टेशन व दो ग्रिड से होती है बिजली की आपूर्ति। लॉक डाउन की समयसीमा में बढ़ोतरी की घोषणा होते ही एक बार फिर जिले में निर्बाध बिजली आपूर्ति को बिजली कंपनी ने कमर कस ली है। लॉक डाउन में सभी इलाकों में 20 से 22 घंटे या इससे भी अधिक बिजली आपूर्ति करने की योजना बनाई गई है। लॉक डाउन में लोगों के घर में बंद रहने की मजबूरी को देखते हुए बिजली कंपनी ने निर्बाध बिजली देने को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सभी आवश्यक सेवाओं में बिजली एक अहम कड़ी है जो कोरोना से लड़ाई में अपनी भागीदारी निभा रही है। कंपनी के अधिकारियों ने मानव बल को 24 घंटे बिजली देने को लेकर तैयार रहने का निर्देश दिया है। कोरोना महामारी के इस दौर में मानव बल से किसी भी समय ड्यूटी लेने को लेकर मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स आदि से पहले से ही लैस कर दिया है। ऑफिस बंद रहने के बावजूद बिजली कंपनी के अधिकारी व कर्मी फिजीकल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए बिजली आपूर्ति बहाल रखने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है। कोरोना महामारी के दौरान बिजली आपूर्ति बहाल रखने को लेकर कंपनी ने करीब तीन सौ कर्मियों को लगाया है। जिनमें सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, लाइनमैन, मानव बल तथा एसबीओ को शामिल किया गया है। इनके अलावा कार्यपालक अभियंता व अधीक्षण अभियंता बिजली आपूर्ति की लगातार समीक्षा कर रहे है। उधर जिलास्तर पर बने कंट्रोल रूम में भी अधिकारियों की तैनाती की गई है। जिले के किसी भी जगह से आपूर्ति शिकायत मिलते ही तुरंत एक्शन लिया जा रहा है।