लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपने वेतन का 30 फीसदी हिस्सा अगले एक वर्ष तक भारत की संचित निधि में देंगे ताकि कोरोना वायरस के संकट से निजात पाने में सरकार का सहयोग कर सकें।एक आधिकारिक बयान में सोमवार को जानकारी दी गई, ‘‘कोरोना महामारी के कारण आर्थिक संकट को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने मासिक वेतन का 30 फीसदी हिस्सा अगले एक वर्ष तक भारत की संचित निधि में देने का निर्णय किया है।’’

बिरला ने लोकसभा के महासचिव को पत्र लिखकर अगले एक वर्ष तक उतनी राशि उनके वेतन से काटने के लिए कहा है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक अध्यादेश पारित कर सांसदों का वेतन, भत्ता और पेंशन एक वर्ष तक 30 फीसदी कम करने की मंजूरी दी ताकि इससे इकट्ठा राशि का इस्तेमाल कोरोना वायरस से निजात पाने में किया जा सके। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यों के राज्यपालों ने भी सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत स्वेच्छा से कम वेतन लेने का निर्णय किया है।

 

Previous article7 अप्रैल 2020
Next articleजानवरों में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिये सरकार ने राष्ट्रीय उद्यानों के लिये परामर्श जारी किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here