लोकसभा ने कांग्रेस के सात सदस्यों का निलंबन तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कक्ष में आज हुई सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने सदन के सुचारू संचालन में सहयोग का आश्वासन दिया तथा पांच मार्च को निलंबित सात सदस्यों का निलंबन तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की माँग की।
संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सदन की कार्य संचालन नियमावली के नियम 374(2) के तहत कांग्रेस के गौरव गोगोई, टी.एन. प्रतापन, डीन कुरियाकोस, बेनी बेहनान, मणिकम टैगोर, गुरजीत सिंह औजला और राजमोहन उन्निथन का निलंबन वापस लेने का प्रस्ताव किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया।
श्री बिरला पांच मार्च की उस घटना के बाद पहली बार आज सदन में आये थे। उन्होंने कहा कि उस घटना से उन्हें व्यक्तिगत पीड़ा और दु:ख पहुँचा था तथा सभी सदस्यों से अपील की कि वे इस बात का ध्यान रखें की सदन की मर्यादा कम न हो अन्यथा लोगों का भरोसा लोकतंत्र से उठ जायेगा। विपक्ष को उन्होंने आश्वासन दिया कि वे जिस भी विषय पर चर्चा या संवाद चाहते हैं वह उनकी यह माँग पूरी कराने की कोशिश करेंगे।

Previous articleज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल
Next articleअब अपने अपने विधायक संभालने में लगे हैं दोनों दल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here