मदरलैंड/संवाददाता/सहरसा 

  • लोन देने के नाम पर फर्जी कंपनी खोल की गई धोखाधड़ी, दो को हिरासत में ले मामले की जाँच में जुटी पुलिस
  • दर्जनों महिला-पुरुष ने कंपनी के निर्देशक सहित एरिया मैनेजर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के बटराहा, वार्ड नंबर 25 निवासी अनिल यादव सहित लगभग एक दर्जन से अधिक महिला-पुरुषों ने सोमवार को आईडीएस निधि कंपनी के निर्देशक और एरिया मैनेजर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

उनका आरोप था कि आईडीएस निधि के निर्देशक व कृष्णा नगर निवासी पियूष वर्णवाल और एरिया मैनेजर भरौली गांव निवासी सूरज कुमार द्वारा उनसे दो हजार से लेकर पंद्रह हजार रुपए तक की राशि ठग कर 50 हजार से लेकर 10 लाख तक लोन फाइनेंस करने का झांसा दिया था। वे लोग उनके झांसे में आकर, उनके द्वारा मांगी गई 2-15 हजार रुपए की रकम सुपुर्द किया था। लेकिन बीते कई महीनों से वे लोग टालमटोल करते आ रहे थे। ऐसे में उन्होंने कंपनी की जांच की शिकायत की है। उनके साथ साहेब कुमार पासवान, बीवी अनवरी, बीवी शाहबाज, रबिया, बीवी प्रवीण सहित दर्जनों लोगों ने आवेदन पर हस्ताक्षर कर उनकी बात पर अपनी स्वीकृति दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के पड़ताल में जुटी है। वहीं निर्देशक पीयूष वर्णवाल और एरिया मैनेजर सूरज कुमार को थाना में रोककर पुलिस पूछताछ कर रही है।

Previous articleपुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देशन में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का बड़ा पर्दाफाश पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
Next articleहिंदू युवा राष्ट्रवादी परिषद एवं भगवा हिंदू वाहिनी ने नवरात्रों में मीट मांस की दुकानों को बंद कराने के लिए दिया भिवाड़ी एसपी राम मूर्ति जोशी को दीया ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here