मुंबई। अक्सर अपनी विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत ने ‎पवन खेड़ा पर ‎निशाना साधा है। उनका कहना है ‎कि लोग कैसे उनका मजाक उड़ाते थे। कंगना रनौत ने ट्वीट में लिखा ‎कि “मुझ पर हंस लीजिए, जब मैं इंडस्ट्री में आई थी तो हर कोई मुझ पर हंसा था, लोग मेरे बोलने के तरीक, मेरे बाल, मेरे कपड़े, मेरी खराब इंग्लिश पर हंसे थे, वे हंसे फिर…वे रोए और आज तक रो रहे हैं… हाहाहा हंसो और जोर से हंसो।” बता दें ‎कि कंगना ने बीते दिनों भी ट्वीट किया था कि वह हर मुद्दे पर डिबेट कर लेती हैं तो कई लोग उनसे जलते हैं। इस पर पवन खेड़ा ने लिखा था कि साल 2021 कम से कम ह्यूमर से भरा साल होने वाला है। कंगना ने उन्हीं को जवाब देने के लिए ये ट्वीट किया है। बता दें ‎कि कंगना के इंडस्ट्री में स्ट्रगल वाले ट्वीट पर भी पवन ने जवाब दिया है। उन्होंने लिखा ‎कि शहादत को खुद पर हावी नहीं होने दें। मैं छोटे शहर से आया और दिल्ली में बहुत संघर्ष किया और अपनी जगह बनाई लेकिन मेरे संघर्ष मुझे एक शहीद नहीं बनाते हैं।

#gajraj

Previous article वैक्सीन लगाने के बाद भी मास्क और सेनेटाइजर जरुरी -कोरोना वैक्सीन को लेकर डॉक्टरों की राय
Next article मलाइका मलाइका अरोड़ा ने अपनी फेक माइक के साथ पुरानी तस्वीर की शेयरअरोड़ा ने अपनी फेक माइक के साथ पुरानी तस्वीर की शेयर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here