मदरलैंड संवाददाता , सहरसा
सहरसा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है । सदर थाना के अपर थानाध्यक्ष विधी व्यवस्था प्रभारी द्रवेश कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर सहरसा के अम्बेडकर चौक के समीप एक कार से बदमाश बिजय कुमार दास पिता राजेंद्र दास संतनगर निवासी को लोडेड पिस्टल तीन गोली के साथ गिरफ्तार कर कार जब्त कर लिया । बताते चलें कि पकड़े गए बदमाश पर पूर्व में होली के दिन सीताराम चौक पर एक युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिए जाने को लेकर सदर थाना में कांड संख्या 231/20 दर्ज है और पुलिस को इसकी तलाश थी पर हर बार वह पुलिस से बचकर निकल जाता था । वहीं सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि 231/20 के नामजद अभियुक्त बिजय कुमार दास न्यायालय के समीप एक स्वीफ्ट कार से घुम रहा है । जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए दरोगा द्रवेश कुमार को उसे पकड़ने का निर्देश दिया गया । जिसे नाटकीय ढंग से अम्बेडकर चौक के समीप घेर कर पकड़ लिया गया । उसके पास से एक लोडेड पिस्टल तीन गोली बरामद किया गया और कार जब्त कर लिया गया । वहीं पकड़े गए बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है ।