मदरलैंड संवाददाता , सिमरी बख्तियारपुर , सहरसा

सिमरी बख्तियारपुर पुलिस सर्किल के चिरैया ओपी के बसाही हाट बाजार में मछली खरीददारी के दौरान हवा में पिस्तौल लहराना एक बदमाश को महंगा पड़ गया । सूचना पर पहुंची चिरैया ओपी पुलिस ने उक्त बदमाश को लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया । वहीं गुरूवार को सिमरी एसडीपीओ मृदुला कुमारी ने अपने आवास प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि बुधवार को चिरैया ओपी क्षेत्र के बसाही हाट बाजार में सहोरिया निवासी अजय महतो मछली खरीद रहे थे तभी बदमाश राजेश महतो वहां पहुंच गया और मछली के खरीददारी के दौरान दोनों के बीच किसी बात नोंकझोंक हो गई और इसी दौरान राजेश महतो ने अपने कमर से लोडेड देशी पिस्तौल निकाल कर हवा में लहराते हुए डराने धमकाने लगा । तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सूचना दिया । वहीं सूचना पर पहुंचे चिरैया ओपी अध्यक्ष मो फहीमउल्लाह ने आकर उसे धर दबौचा और उसे गिरफ्तार कर लिया । वहीं उन्होंने कहा कि पकड़े गए बदमाश के विरुद्ध अवैध हथियार रखने और बीच बाजार में डराने धमकाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है । इसपर पुर्व में मामले दर्ज हैं और पता किया जा रहा है कि और कितने अपराधिक मामले में इसकी संलिप्तता रही है ।

Previous articleदिग्विजय सिंह ने की इस भाजपा नेता की तारीफ
Next articleएनयूजे(आई) ने गढ़देवी मंदिर में श्रद्धालुओं हेतु उपलब्ध कराया मास्क

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here