मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज
गोपालगंज। पंचदेवरी प्रखंड के लोहटी में सुशीला देवी की मौत के बाद प्रशासन ने पीड़ित परिवार की मदद की। घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ डॉ आनंद कुमार विभूति द्वारा राशन के पैकेट के साथ-साथ जरूरत के अन्य सामान भी पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराये गये। साथ ही कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत आर्थिक मदद भी की गयी। गाजियाबाद में भाई की मौत की खबर सुन हार्ट अटैक से सुशीला देवी की भी मौत हो गयी थी। घटना के बाद पीड़ित परिवार काफी सदमे में है। प्रशासन द्वारा मदद किये जाने पर परिवार को काफी सहारा मिला है। प्रखंड क्षेत्र के खालगांव,गहनी,भगवानपुर सहित कई गांवों में सौ परिवारों के बीच भी राहत सामग्री वितरित की गयी। प्रत्येक परिवार को प्रशासन द्वारा राशन का पैकेट दिया गया। इस दौरान बीडीओ ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने,घर से बाहर नहीं निकलने तथा लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी भी परिवार के सामने खाने-पीने की समस्या आती है,तो तुरंत इसकी सूचना दें। प्रशासन द्वारा उस परिवार की मदद की जायेगी। बीडीओ ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक भी किया.मौके पर मुखियापति स्वामीनाथ भगत,मुखिया चमचम श्रीवास्तव,पूर्व पैक्स अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा,दुर्गेश कुशवाहा,डॉ दुर्गाचरण पांडेय,विनोद सिंह,निर्पत शर्मा,रमेश प्रसाद,पंचदेवरी पिकेट प्रभारी सुनील कुमार आदि मौजूद थे।