मदरलैंण्ड/बेतिया
- आरोपी विधायक विनय बिहारी के विरुद्ध IPC की धारा 366 और 120(B) के तहत एफआईआर दर्ज
- पुलिस ने पत्नी चंचला बिहारी और उनके एक संबंधी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विनय बिहारी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। उन पर पटना की एक लड़की के अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित पक्ष की लिखित शिकायत पर पटना के अगमकुआं थाना में आईपीसी की धारा 366 और 120(B) के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस ने विनय बिहारी की पत्नी चंचला बिहारी और उनके एक संबंधी राजीव सिंह के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।
क्या है मामला
अपहृत लड़की की मां रेखा कुमारी ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी 9 फरवरी को परीक्षा देने के लिए पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स गई थी फिर वापस नहीं आई। कुछ देर बाद लड़की की मां के मोबाइल नंबर पर फोन आया जिसमें उससे कहा गया कि वह इसी नंबर से भाजपा विधायक से बात कर ले। लड़की की मां के अनुसार उसने जब इस नंबर पर फोन लगाया तो विनय बिहारी ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि उनकी बेटी उनके साले राजीव सिंह के पास सुरक्षित है और अगर परिवार चाहे तो वह एसपी और डीएसपी के पास जा सकता है।
बेटी का अपहरण किसी साजिश के तहत
अपनी एफआईआर में लड़की की मां रेखा देवी ने कहा कि विधायक विनय बिहारी के कहने पर जब उन लोगों ने राजीव सिंह के परिवार से संपर्क किया तो उन्हें वहां कोई जानकारी नहीं मिली। उसके बाद उन्हें शक हुआ कि उनकी बेटी का अपहरण किसी साजिश के तहत किया गया है। अपहृत लड़की की मां ने थाने में विनय बिहारी, चंचला बिहारी और राजीव सिंह के खिलाफ पीड़ित परिवार ने एफआईआर दर्ज कराई है।