नई द‍िल्ली। वंडर वुमन फेम अभिनेत्री गैल गडोट तीसरी बार मां बनी हैं। उन्होंने अपनी न्यूबॉर्न बेबी और फैमिली के साथ फोटो शेयर कर यह खुशखबरी साझा की है। इस शानदार खबर के आते ही इंस्टाग्राम पर बधाईयों का तांता लग गया है। प्रियंका चोपड़ा समेत कई सेलेब्स और फैंस ने उन्हें बधाई दी है।
गैल गडोट ने फैमिली फोटो शेयर कर लिखा- मेरा प्यारा पर‍िवार, मैं बहुत आभारी, खुश (और थकी हुई) हूं। हम डेनिएला को अपने पर‍िवार में शामिल कर बहुत उत्साह‍ित हैं। आप सभी को मेरा प्यार और अच्छे स्वास्थ्य की कामना। फोटो में उनके पति येरोन वार्सानो और उनकी बेट‍ियां माया और अल्मा न्यूबॉर्न बेबी डेनिएला के साथ दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि गैल ने मार्च में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। उन्होंने अप्रैल में बताया था कि कैसे उन्होंने अपनी बेट‍ियों को तीसरे बेबी के आने के बारे में जानकारी दी। अभिनेत्री ने कहा था कि उनकी बेटी माया इसे लेकर बहुत एक्साइटेड थी। बेबी लड़की है ल़ड़का यह जानकारी गैल ने केली और रयान के साथ एक लाइव शो में किया था। उन्होंने बताया था कि उन्हें बेटी होने वाली है।
पिछले दिनों इजरायल-फिलिस्तीन के बीच जंग पर गैल ने अपनी चुप्पी तोड़ी थी। इजरायली मूल की गैल ने पोस्ट किया था- मेरा देश युद्ध में खड़ा है, यह देख कर मेरा दिल टूट रहा है। यह एक ऐसी चाल है, जो लंबे समय से चली जा रही है। इजरायल एक आजाद और सुरक्ष‍ित देश के तौर पर रहने का हकदार है। हमारे पड़ोसी भी यह हक रखते हैं। मैं पीड़‍ितों और उनके पर‍िवार के लिए दुआ करती हूं। मैं युद्ध खत्म होने की दुआ करती हूं। उनके इस पोस्ट के बाद काफी बवाल मचा था। कई लोगों ने उन्हें इसके लिए ट्रोल किया था।

Previous articleगलत नक्शा लगाने, बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री को लेकर बाल आयोग ने ट्विटर पर दर्ज कराई एफआईआर
Next articleकोविशील्ड लेने के बाद भी नहीं बनी एंटीबॉडी, अदार के खिलाफ कोर्ट में लगाई अर्जी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here