मदरलैंड संवाददाता, गया

सरकार द्वारा “वंदे भारत मिशन” के तहत विदेश से भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया जा रहा है। इसी क्रम में बिहार एवं झारखंड के निवासियों का विमान द्वारा विदेश से दिल्ली होते हुए गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर लगातार आगमन हो रहा है। ऐसे समय में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच एयरपोर्ट पर तैनात सी आई एस एफ के सुरक्षा कर्मियों के लिए यात्रियों के निकट संपर्क में रहकर नागरिक उड्डयन सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करते हुए स्वयं को संक्रमण से बचाना एक चुनौती से कम नहीं है। इस सम्बन्ध में सी आई एस एफ के बल सदस्यों को नवीनतम दिशा निर्देशों से अवगत कराने हेतु, कर्तव्य के साथ साथ संक्रमण से बचाव के उपाय एवं जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया , जिसमें गया एयरपोर्ट के मुख्य एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी सह उप कमांडेंट बलवंत कुमार सिंह ने कोरोना बीमारी के कारण बदलते परिवेश में एयरपोर्ट पर सुरक्षा कार्यों एवं सतर्कता के विभिन्न आयामों पर गहनता से प्रकाश डाला। उप कमांडेंट द्वारा कार्यशाला में नागर विमानन मंत्रालय एवं ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी द्वारा हाल ही में जारी किए गए क्रमशः घरेलू विमान परिचालन तथा सुरक्षा संबंधी विभिन्न दिशा निर्देशों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस कार्यशाला का आयोजन सी आई एस एफ के अधिकारियों एवं बल सदस्यों को अद्यतन जानकारी देने तथा विस्तृत चर्चा के लिए आयोजित किया गया, जिसमें इंस्पेक्टर पीयूष कुमार, इंस्पेक्टर सुधांशु कुमार ,महिला उपनिरीक्षक शिवा प्रियंका सहित चालीस सदस्यों ने भाग लिया।

Click & Subscribe

Previous articleघरेलू उड़ानों को लेकर रांची का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तैयार ,परिवहन सचिव एवं उपायुक्त रांची ने एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ तैयारियों का लिया जायज़ा।
Next articleमुख्यमंत्री ने प्रदेश एवं देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here