नई दिल्ली। गुजरात के वड़ोदरा शहर में निर्माणाधीन इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। सोमवार की देर रात अंडर कंस्ट्रक्शन इमारत गिरने से उसकी चपेट में आए तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इमारत में अभी भी काम ही चल रहा था। अचानक देर रात इमारत ढह गया, जिसमें तीन लोग दबकर मर गए। सूचना के मुताबिक, मृतक मजदूर बताए जा रहे हैं। घटना की खबर मिलते ही प्रशासन और रेस्क्यू टीम पहुंची हैं। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अभी मलबे में अभी कितने लोग दबे हैं और मरने वाले कौन-कौन हैं इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्रशासन का अभी पूरा फोकस रेस्क्यू ऑपरेशन पर है।