नई दिल्ली। चीन में वनप्लस 9 सीरीज के वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो स्मार्टफोन्स को पहली बार कल सेल में उपलब्ध कराया था। सेल में यूजर्स का जबर्दस्त रिस्पांस देखने को मिला। कंपनी ने सेल में मात्र 10 सेकंड में ही 45.6 मिलियन डॉलर (करीब 331 करोड़ रुपये) की सेल की। कंपनी भारत में इस सीरीज के वनप्लस 9 स्मार्टफोन को 14 अप्रैल से सेल में ऑफर करने वाली है। वहीं, वनप्लस 9 प्रो की सेल 1 अप्रैल से शुरू होगी।
फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ फ्लूइड अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120एचझेड है। 12जीबी तक की एलपीडीडीआर5 रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 888 एसओसी चिपसेट दिया गया है। फोटॉग्रफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 एसओसी मिलेगा। फोन के रियर में फटॉग्रफी के लिए चार कैमरे दिए गए हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल, एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है।
सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500एमएएच की बैटरी दी गई है। बैटरी की जहां तक बात है तो इस फोन में आपको 4500एमएएच बैटरी दी गई है, जो वार्प चार्ज 65वनप्लस 9 टी को सपॉर्ट करती है।यह फोन 6.7 इंच के क्यूएचडी+ फ्लूइड अमोलेड 2.0 डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में कंपनी एलटीपीओ टेक्नॉलजी ऑफर कर रही है जो स्मार्ट 120एचझेड का रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। यह फोन भी 12जीबी तक की एलपीडीडीआर5 रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
















