बांदा । शहर कोतवाली क्षेत्र में कृषि विश्वविद्यालय से लगे जंगल में रविवार को एक वन रक्षक ने पेड़ पर फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर कृषि विश्वविद्यालय परिसर से लगे जंगल में एक युवक का शव रस्सी के सहारे पेड़ की डाल पर फांसी के फंदे पर लटका पाया गया। मृतक की पहचान मनोज कुमार यादव (25) वन रक्षक के रूप में हुई है। मूल रूप से कमासिन कस्बे का रहने वाला मनोज यहां शहर में बिजलीखेड़ा मुहल्ले में अपनी बहन की ससुराल में रहकर नौकरी करता था।
वन रक्षक के भाई बुद्धराज यादव के अनुसार अभी उसकी नौकरी को एक साल ही बीता होगा। नवरात्रि में एक वन दारोगा के दबाव में उसकी शादी एक लड़की से तय कर दी गयी थी, जबकि मनोज वहां शादी नहीं करना चाहता था। बुद्धराज ने पुलिस को बताया कि आत्महत्या करने से पूर्व उसके भाई मनोज ने आत्मघाती कदम उठाने की सूचना फोन पर उसे दी थी। जब तक वह मोटरसाइकिल से बांदा आकर अपने बहनोई के साथ उसे ढूंढ पाया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस सिलसिले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है और पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
जितेन्द्र

Previous article हिन्दु उत्सव समिति का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न
Next article फडणवीस के बयान पर संजय राउत का पलटवार, पहले पीओके ले कर आएं -कराची स्‍वीट्स विवाद को लेकर शिवसेना और बीजेपी के नेताओं के बीच ठनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here