नई दिल्ली। दुनिया के कई देशों में इस समय कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज़ दी जा रही है। लेकिन, भारत में इसको लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बूस्टर डोज़ को लेकर सरकार चर्चा कर रही है, लेकिन सरकार की पहली प्राथमिकता फिलहाल सभी वयस्कों और बच्चों को कोरोना वैक्सीन देना है। सूत्रों के अनुसार अगले माह से 12 से 18 साल के बच्चों को भी जाइडस कैडिला की वैक्सीन दी जाएगी। पिछले महीने ही इस वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को लेकर मंजूरी मिली है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि आखिरकार हमें बूस्टर खुराक की आवश्यकता हो सकती है और इस पर कुछ चर्चाएं हुई हैं।
फिलहाल इस समय हमारा ध्यान सभी वयस्कों और बच्चों के टीकाकरण पर है। खास कर हमलोग अभी ज़ायडस कैडिला वैक्सीन को लेकर बात कर रहे हैं कि आखिर कैसे इसे लॉन्च किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ज़ाइडस कैडिला को लेकर अब तक कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि 2 अक्टूबर से इसे लॉन्च किया जा सकता है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक अब तक देश भर में 88 करोड़ वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है। इनमें से अब तक 23.6 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज़ मिल गई है। हिसाब लगाया जाए तो अब तक करीब 18 साल से ज्यादा उम्र के 68.7 फीसदी लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज़ मिल गई है।
सूत्रों के मुताबिक भारत में जब भी बूस्टर डोज़ की शुरुआ

Previous articleगंगनहर कोतवाली पुलिस ने धर दबोचे टप्पेबाज, माल बरामद
Next article1 अक्टूबर, 2021 से पश्चिम रेलवे की कुछ विशेष ट्रेनों के समय में परिवर्तन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here