मुख्य विषय:-

1) पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रस्ताव पारित किया गया।

2) रिपब्लिक टी वी के 1000 पत्रकारों व कोरोना महामारी के दौरान देशभर में सैंकड़ों पत्रकारो के खिलाफ दर्ज हुए झूठे एफआईआर के विरोध में प्रस्ताव पारित किया गया।

3) वेज कोड में किए जा राहे प्रावधानों में पत्रकारों के लिए अहित में बनाए जा रहे कानूनों का विरोध किया जाए

4) भारतीय मजदूर संघ के द्वारा श्रम शक्ति भवन पर होने वाले प्रदर्शन का समर्थन किया जाए।

आज दिनांक 24/10/20 दिन बुधवार को वर्किंग जॉर्नलिस्टस ऑफ इंडिया संबंधित भारतीय मजदूर संघ के तत्वाधान में एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार श्री के एन गुप्ता के अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भारतीय मजदुर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पवन कुमार, तथा विषयों के विशेषज्ञ एवम सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील श्री परमानंद पांडेय एवम श्री ललन चौधरी रहे। श्री के एन गुप्ता ने रिपब्लिक टीवी के 1000 पत्रकारों के खिलाफ हुए एफआईआर के विरोध के लिए प्रस्ताव रखा जिसका अनुमोदन महासचिव नरेंद्र भंडारी, परमानंद पांडेय और बिहार के वरिष्ठ पत्रकार सरोज आचार्या ने की। कार्यक्रम के पहले वक्त श्री ललन चौधरी ने पत्रकारों के लिए बनाए गए हरएक कानूनों की विस्तृत चर्चा की और स्पेशल प्रेस कमीशन बनाने पर जोर दिया।

श्री परमानंद पांडेय ने वर्किंग जॉर्नलिस्ट एक्ट के दायरे को बढ़ाने तथा मीडिया कमीशन को को बनाने और मीडिया काँसिल को समाप्त करने के साथ ही वेज बोर्ड से संबंधित विभिन्न कानूनों पर व्यापक चर्चा की। कार्यक्रम कर मुख्य वक्ता श्री पवन कुमार ने चारों कॉड्स पर विस्तृत चर्चा की और बन रहे कानूनों में सुधार किया जाए तथा पत्रकारों को भी सुझाव भजने का अनुरोध किया और 28 अक्टूबर को होने वाले धरना को कवर करने के साथ ही अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने का अनुरोध किया। महासचिव श्री नरेंद्र भंडारी ने सभी पत्रकारों का मार्गदर्शन के साथ ही अतिथियों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा और महासचिव श्री देवेंद्र तोमर ने पत्रकारों को 25अक्टूबर के बैठक के लिए आह्वाहन किया। देश भर से अनेको वरिष्ठ पत्रकार इस कार्यक्रम में यूट्यूब के माध्यम से जुड़े। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अरविंद शर्मा, स्वतंत्र सिंह भुल्लर, सुरेश अग्रवाल, महेश बंसल, विजय महाजन, उमेश शर्मा, संजीत कुमार आदि अनन्य पत्रकारों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का संचालन वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने की।

Previous article24 अक्टूबर 2020
Next article25 अक्टूबर 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here