मध्यप्रदेश ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की वार्षिक बैठक में शीर्ष निवेशकों के साथ पर चर्चा के प्रारंभिक दौर में ही बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चार हजार एक सौ पच्चीस करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित कर लिया है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक़, मंडीदीप में स्थित दावत फूड कंपनी लिमिटेड को सऊदी सरकार की कंपनी सऊदी अरब एग्रीकल्चर एंड लाइवस्टॉक इन्वेस्टमेंट कंपनी से 125 करोड़ रुपये का सीधा विदेशी निवेश प्राप्त हुआ है।

दो केंद्रीय पवन परियोजनाएं मंजूर
इसके अतिरिक्त कुल 650 मेगावाट क्षमता की दो केंद्रीय पवन परियोजनाएं भी मंजूर हो गई हैं। हर परियोजना 325 मेगावाट क्षमता की है। ये परियोजनाएं सॉफ्ट बैंक एनर्जी ‘जापान द्वारा और एक्टिस इंग्लैंड द्वारा’ क्रियान्वित की जायेगी। इसमें कुल 4000 रुपये का इन्वेस्टमेंट होगा। प्रारंभिक सफलता से साबित हो गया है कि निवेशक समुदाय ने सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में भरोसा जताया है।

डोरियन मूलन को लैटर आफ अवार्ड सौंपा
विश्वास के इसी वातावरण के चलते अब नतीजे मिलना शुरू हो गये हैं। इससे पहले, प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सांची के पास निनोद गाँव में 220 करोड़ रुपये की लागत से एक वर्ल्ड क्लास 27.होल गोल्फ कोर्स सह रिसॉर्ट और होटल का निर्माण होने जा रहा है। बता दें कि हाल ही में सीएम कमलनाथ ने वेस्ले समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डोरियन मूलन को लैटर आफ अवार्ड सौंपा था।

Previous article24 जनवरी 2020
Next articleदिल्ली : राधिका फूड लिमिटेड पर केस दर्ज, 819.48 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी का आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here